गलीफा में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आगाज-2023 का आयोजन सम्पन्न
साँचोर /निकटवर्ती परिष्कार महाविद्यालय गलीफा में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आगाज-2023 का आयोजन हाडेचा मठाधीश स्वामी कैलाशपुरी के पावन सानिध्य एवं सेवानिवृत्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राणाराम बिश्नोई के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राणाराम विश्नोई ने समय के साथ अपने आप को बदलने पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति अपना चरित्र निर्माण खुद करता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंचायत समिति सदस्य जोधाराम चौधरी ने शिक्षा की दृष्टि से अत्यंत पिछड़े नेहड़ क्षेत्र में इस तरह का आयोजन काबिले तारीफ है।
समारोह के मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय चितलवाना के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेश कुमार सारण ने कोटा में विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या के लिए समाज को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अभी बाबा का अपने बेटों पर प्रेशर नहीं डालें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग के साथ घर पर रहकर भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। मुख्य वक्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलवाना की प्राध्यापक सायरा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें नकारात्मक लोगों के साथ न रहकर सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहना होगा।
वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच ईसरा राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को नेक इंसान बनने की सलाह दी।
महाविद्यालय निदेशक कुलदीप साऊ ने आगंतुकों एवं भामशाहों का आभार व्यक्त किया वहीं ग्लोबल कॉलेज के निदेशक सुरेंद्र बिश्नोई ने अंत आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में भामाशाह ऊषा सरवाना, भंवरलाल सुथार, भागीरथ खीचड़, रमेश सुथार व तेजाराम देवासी खासरवी को महाविद्यालय की ओर से अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सूबेदार केहराराम, विरद सिंह चौहान, प्रधानाचार्य रघुनाथ बिश्नोई, पूर्व सरपंच मंगल सिंह राव, भगवान राम जाणी, जोधाराम देवासी, ओमप्रकाश मोखातरा, जालम सिंह हाडेचा, पब सिंह, जयकिशन नैण, प्रधानाचार्य पुखराज पूनियां सुमेरमल सोनी, लालाराम हालीवाल, भींयाराम लोल, कमलेश चौधरी, प्रभु राम पुरोहित, सांवलाराम चौधरी, ओखाराम व प्रधानाचार्य सोहनलाल सारण सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
वार्षिकोत्सव आगाज-2023 के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। धापू एंड पार्टी, निशा एंड पार्टी, मिनाक्षी गोस्वामी एवं सुंदर ने शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को देर तक बांधे रखा।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
वार्षिकोत्सव के दौरान महाविद्यालय में साल भर आयोजित होने वाली शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों के साथ परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित भी किया गया। वहीं राजस्थान मिशन 2030 के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।