कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह परमार का ससुराल रानीवाड़ा के कुडा में
पालनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उप-चुनाव-2024 के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जगाना, पालनपुर में की जाएगी। गुजरात में बनासकांठा के जिला मजिस्ट्रेट मिहिर पटेल द्वारा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जगाना, पालनपुर में मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के दौरान राजमार्ग सड़क पर यातायात की समस्याओं से बचने और वाहनों की आवाजाही और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित होने से रोकने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कलक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि मतदान के दिन पालनपुर से अहमदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को एसबीपुरा चार रास्ता से जगाना अशोक लेलेंड चार रास्ता की ओर मोड़कर वन वे करना होगा। यह आदेश दिनांक 23 नवंबर को प्रातः 5 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेश आपातकालीन सेवाओं, सरकारी, सुरक्षा व्यवस्था तथा चुनाव ड्यूटी से जुड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा।
प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति गुजरात पुलिस अधिनियम-1951 की धारा 131 के तहत दंड का भागी होगा। इस आदेश के अनुसार, बनासकांठा जिले में सेवारत पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस उपनिरीक्षक रैंक के सभी अधिकारी इस उद्घोषणा का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-223 के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकृत हैं।
बता देते है कि वाव विधानसभा उप चुनाव इस बार रोचक है। नतीजों को लेकर जालोर सांचौर रानीवाडा के लोगों में खास दिलचस्पी दिखाई दे रही है। कांग्रेस से गुलाबसिंह परमार, भाजपा से सरूपजी ठाकोर और निर्दलीय मावजी पटेल रणक्षेत्र में है। गुलाबसिंह का ससुराल रानीवाड़ा तहसील के कुडा गांव में होने से खास है। नतीजों पर खास नजर रहेगी।