नवसंभाग पाली के डिविजनल कमीश्नर श्रीमति वंदना ने आज सांचौर जिले के रानीवाडा क्षेत्र का दौरा किया। उनका दौरा पूर्व नियोजित कार्यक्रम को लेकर था। उन्होंने उपखंड कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय विभागों के तमाम ऑफिसर्स की मिटींग लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने एसडीएम भागीरथराम से मतदाता सूचियों के अपडेशन को लेकर सवाल जवाब किए। वंदना ने आम गरीब की शिकायतों में सभी आफिसर्स को पाटनर्स बनकर हाथों हाथ उनके समाधान करने की बात कही। साथ ही, सरकारी कार्यालयों में गंदगी और प्रोपर सफाई नही होने की शिकायत की ऐसी गलती को सुधारने को लेकर सख्त हिदायते दी। रानीवाडा नगरपालिका प्रशासन को सफाई मिशन की ओर खास तौर पर ध्यान देने की बात कही।
बाद में, उन्होंने सरकारी हाई स्कूल बडगांव का औचक निरीक्षण किया। क्लास में अध्ययनरत बच्चों से सवाल जवाब किए। हॉफ इयरली एक्जाम के क्युशन पेपर को वक्त पर सॉल्व नही करने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। स्कूल में सफाई के इंतजाम सही नही दिखने पर वो नाराज हो गई।
उन्होंने एसडीएम से कार्यवाही करने की बात कही। इस मौके पर तहसीलदार रामलाल जाट, बीईइओ गजेन्द्र देवासी, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगाराम देवासी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महिपालसिंह, बिजली बोर्ड के एईएन अनील सैन, ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर जितेन्द्र मीणा सहित कई आफिसर्स मौजूद रहे।