जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में शुरू होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आज कलेक्टर पूजा पार्थ और पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि मतगणना विधानसभा वार की जाएगी। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में टेबलों की संख्या 12 रहेगी।
उन्होंने बताया कि आहोर में 22 राउंड, जालौर में 22, भीनमाल में 25, सांचौर में 24, रानीवाड़ा में 23, सिरोही में 24, आबू पिंडवाड़ा में 18 और रेवदर में 23 राउंड की काउंटिंग की जाएगी। बैलेट पेपर की गणना प्रक्रिया 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक कंप्लीट हो जाएगी। उसके बाद इवीएम मशीनों की गिनती शुरू हो जाएगी। जो लगभग 3 बजे तक कंप्लीट कर दी जाएगी।
आहोर विधानसभा क्षेत्र में 263 बूथ, जालौर में 263, भीनमाल में 290, सांचौर में 329, रानीवाड़ा में 267, सिरोही में 286, आबू पिंडवाड़ा में 212 और रेवदर में 266 बूथ है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कलेक्टर और एसपी ने बताया कि इस बार मतगणना क्षेत्र में मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मीडियाकर्मियों और अधिकारियों के अलावा मोबाइल का प्रवेश वर्जित रखा गया है। जिसकी कड़ाई से पालना की जाएगी। इसके अलावा भी मीडियाकर्मियों ने मतगणना के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा भी की और अधिकारियों ने यथासंभव समाधान करने का आश्वासन भी दिया।