रानीवाड़ा । यू आर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष में क्लीन कैंपस अभियान चलाया गया। क्लीन कैंपस अभियान के तहत महाविद्यालय की सभी छात्रों ने मिलकर के यह संकल्प लिया की सर्वप्रथम हम हमारे महाविद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर रखेंगे। जिसके तहत सभी छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय की सफाई का बीड़ा आज स्वयं ने उठाया।
महाविद्यालय बाहर का परिसर अंदर का परिसर एवं कक्षा कक्ष को स्वयं छात्राओं ने साफ सफाई कर स्वच्छ किया। कार्यक्रम को और आगे बढ़ते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय के संबंध में संपूर्ण जानकारी छात्राओं के समक्ष प्राचार्य उषा राव ने दी।
प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि देश की आजादी के समय भारत के दोनों ही महान विभूतियों ने अपना सर्वस्व देश हित में अर्पण किया था। लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपने जीवन काल में पूर्ण ईमानदारी निष्ठा एवं सादगी के साथ देश सेवा कर अपना जीवन समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम मै आगे छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। जिसके तहत पूर्व में लगाए हुए वृक्षों को एवं आज जो नए वृक्ष लगाए उनकी देखरेख की जिम्मेदारी छात्राओं को ही सौंप गई।
प्रत्येक छात्रा ने एक पेड़ को गोद लेकर के जब तक महाविद्यालय में रहेंगे तब तक उसे पौधे का इस छात्रा के माध्यम से पालन पोषण किया जाएगा। ऐसा प्रण सभी छात्रों को दिलवाया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक कमलेश कुमार, वचनाराम, हुकम सिंह, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, कांतिलाल मौजूद थे। वहीं छात्राओं में केसर कुमारी, इंदिरा लोहार, अंतर कवर, खुशी यादव, तनु कुमारी, प्रीति कुमारी, हेतल कुमारी, किंजल आदि मौजूद रहे।