एक गर्भवती महिला को सिरोही तो दूसरी गर्भवती महिला को आबूरोड और तीसरी गर्भवती महिला को सांचौर में बोला सिजेरियन ऑपरेशन, तीनों पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल तीनों की डॉ. एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल मे कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी करवाने का कई दशकों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप डॉ एसएस भाटी के पास दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी की आस लगाए पहुंच रही है। इसमें किसी गर्भवती महिला को अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटल में ऑपरेशन का बोला हो या पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा हो उनकी भी नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान कर रहे है।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन तो परिजन पहुंचे, करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ. एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मिकलीदेवी पत्नी वागाराम मेघवाल निवासी वलदरा (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल लेकर गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर कर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉ. एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
आबूरोड के एक निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती पूजा चौहान पत्नी शिवम चौहान निवासी आबूरोड (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय सबसे बड़े हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
सांचौर के निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती जोशनादेवी पत्नी पुखराज माली निवासी हरियाली (सांचौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया। परिजन ऑपरेशन के नाम से घबरा गए किंतु कुछ होश संभाल वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र 15 मिनट में ही नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत पहुंचाई। सभी ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में डॉ एसएस भाटी ने 5 किलो वजनी बच्चे का जन्म करवाया
श्रीमती जंगालकंवर पत्नी बाबूसिंह राजपूत निवासी नारणावास (जालौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल ले आए। जहां मौजूद डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिनसे उन्हें 5 किलो वजनी पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉ एसएस भाटी को भगवान की संज्ञा देकर आभार व्यक्त किया।