सांचौर 11 नवंबर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोमवार को सांचौर शहर एवं चितलवाना में शिविरों का आयोजन किया गया। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता तारिक खान ने बताया कि सांचौर एवं चितलवाना में आयोजित हुए शिविरों में कुल 36 नागरिकों ने मौके पर ही योजना के तहत पंजीकरण करवाया।
उन्होंने बताया कि जिले की सांचौर, रानीवाड़ा एवं चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांचौर क्षेत्र के नागरिक इस योजना में पंजीकरण के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं। शिविर कार्यक्रम के तहत 12 नवंबर को मुंजियावास सांचौर, 13 नवंबर को ओल्ड पावर हाउस बिजली घर सांचौर व अटल सेवा केंद्र हाडेचा, 14 नवंबर को पंचायत समिति सभागार रानीवाड़ा तथा 15 नवंबर को राजकीय स्कूल इंद्रा कॉलोनी सांचौर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत नागरिकों को अपने घर की छत पर विद्युत आपूर्ति के लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने हेतु केंद्र सरकार सब्सिडी देती हैं।