रानीवाड़ा नव सृजित नगरपालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान की आज वार्ड संख्या 1 में चेयरमैन जेठीदेवी भील की अध्यक्षता में शिविर आयोजित करने के साथ शुरूआत हुई। शिविर में एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी रामलाल जाट, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य, उप चेयरमैन सुश्री अल्का भाना राम बोहरा मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क सहित पट्टों के बारे में कई मांगें रखी। एसडीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शहरों के संग अभियान को लेकर काफी सहूलियतें दी है। सभी लोग इन सुविधाओं का फायदा ले। तहसीलदार रामलाल जाट ने नगरपालिका एवं राजस्व संबंधित जानकारी दी।
भीनमाल से आए आशुतोष आचार्य ने विस्तार से जानकारी देकर कहा कि राज्य सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत हर स्तर पर पट्टे बांटने का अपना टारगेट पूरा करने की तैयारी में है। इसके लिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 69ए को जादुई धारा बताया। शहरी निकायों को जल्द होमवर्क पूरा कर आमजन को फायदा देना चाहिए। सरकार इस धारा के तहत उन सभी लोगों को पट्टा देना चाह रही है, जो वर्षों से वहां रह रहे हैं लेकिन उनके पास जमीन का कोई विधिक टाइटल नहीं है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा इसी धारा में पट्टें बनवाने की मांग रखीं।
आचार्य ने बताया कि जिला कलक्टर खास कर रानीवाड़ा नगरपालिका की ओर ध्यान दे रहे है। इसलिए अतिशीघ्र स्टॉफ को जोइनिंग करवाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। बैंक में खाते वगेराह खुलवा कर साफ सफाई के लिए आई10 लाख की राशि का जमा करवाया जाएगा। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, भवन निर्माण करने की एनओसी, पुरानी आबादी के पट्टें जारी करने के काम को प्राथमिकता देंगे। आचार्य से ग्रामीणों ने काफी सवाल जवाब कर जिज्ञासा भी दी। शिविर का संचालन ग्राम विकास अधिकारी भाना राम बोहरा के द्वारा किया गया।
अभी फिलहाल ग्राम पंचायत की ओर से बनाए गए पट्टों को जमा करवाकर रानीवाड़ा नगरपालिका के नाम से नए पट्टे बनाने में प्राथमिकता देनी है। रानीवाड़ा में अब जमीन का कारोबर करने वालों के चेहरे मायूस नजर आते है। उन्हे नई टाउनशिप के लिए अब लंबी जटिल प्रक्रिया से गुजरना होगा। नए नियमों के तहत टाउन प्लानर से अप्रुड कालोनी ही लॉच की जा जाएगी।
मारवाड़ पत्रिका