करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति ना सिर्फ क्षेत्र में अपितु पूरे प्रदेश में फैली हुई है जटिल से जटिल प्रसव और पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से हो रखी डिलीवरी केसों की भी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं जिसकी बदौलत दूरी की सीमाओं को लांघ कर सैकड़ों किलोमीटर दूर से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है।
जालौर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में 8 घंटे भर्ती रखने के बाद बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने का नार्मल डिलीवरी
श्रीमती संगीता देवी पत्नी श्री ओमप्रकाश जी चौधरी निवासी नोसरा (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन जालौर के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए जहां तकरीबन 8 घंटे भर्ती रखने के बाद बच्चे का वजन ज्यादा बताकर सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया अन्यथा बच्चे की जान के साथ-साथ मां की जान का भी जोखिम बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिनसे उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
9 महीने के ऊपर 17 दिन होने और गर्भ में बच्चे का वजन 5 किलो के आसपास होने की वजह से गुजरात के धानेरा में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती वीमा देवी पत्नी श्री प्रभु राम जी कलबी निवासी मंडार (रेवदर) के पहली डिलीवरी होने और गर्भ में 9 महीने के ऊपर 17 दिन होंने और गर्भ में बच्चे का वजन तकरीबन 5 किलो के आसपास होने की वजह से गुजरात धानेरा के हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के 4 किलो 700 ग्राम वजनी बच्चे का जन्म करवाया परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती कविता देवी पत्नी श्री जोगाराम जी पुरोहित निवासी दासपा (जालौर) के डिलीवरी का इलाज भीनमाल के निजी हॉस्पिटल से चल रहा था डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर भीनमाल गए तो गर्भवती महिला का वजन ज्यादा बताकर और गर्भवती महिला के पेल्विक हड्डियों में जगह कम बता कर सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी से स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई गर्भवती महिला और परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।