रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में प्रारंभ हुए नए और आधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में डॉक्टर एस. एस. भाटी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। जिसकी बदौलत ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए मेडिकल सुविधाएं आसान हुई है, अपितु दूरदराज क्षेत्र के लोगों को भी सहूलियत हासिल हुई है। करोटी रेवदर के प्राइम लोकेशन पर श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल होने से मरीजों को आसानी हुई है।
इसी के चलते श्रीमती डिंपलकंवर पत्नी सज्जनसिंह राजपूत निवासी खिंदारा (पाली) को सिरोही के बहुत बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। जिसका कारण वहां के डॉक्टर ने पहली डिलीवरी और गर्भ में पानी की बहुत कमी बताया, परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे। इसलिए तुरंत प्रभाव से करोटी पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मुलाकात की। डॉक्टर एस एस भाटी व डॉक्टर चिराग पटेल की टीम ने कुछ ही समय में नार्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान पहुंचाई। टीम में कुलदीप महेचा मेलनर्स, सुश्री साक्षी स्टाफ नर्स, सुश्री विमला स्टाफ नर्स व मेल नर्स जयंती कोली शामिल थे।