रानीवाड़ा तहसील के धानोल गांव में श्री अंबाजी माताजी, सावित्री माताजी एवं लक्ष्मी माताजी मंदिर के वार्षिकोत्सव में आज विश्व प्रसिद्ध आसोतरा धाम के महंत ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की तादात में राजपुरोहित समाज के साथ अन्य समाज के अनुयायी भी उनके दर्शनार्थ उमड़ पडे। इनके साथ प्रसिद्ध रविधाम के महंत सत्यानंद महाराज व शंकराचार्य धाम आलडी के दंडीस्वामी भी मौजूद रहे।
इससे पहले तुलसाराम महाराज का आसोतरा ब्रह्मामंदिर से हेलिकॉप्टर द्वारा 200 किमी दूर गुजरात सरहदी गांव धानोल आगमन पर हेलिपेड पर मौजूद कांग्रेस नेता सुनील पुरोहित, गोभक्त नरेन्द्र व कृष्ण पुरोहित सहित सोमा महाराज ने भव्य स्वागत किया। गाजे बाजे व सौमेया कर महाराज को मंदिर परिसर तक लाया गया। इसी दरम्यिान हेलिकाप्टर से श्री अंबाजी धाम पर पुष्प बरसात की गई।
भारी तादात में पंडाल में मौजूद भक्तों को महाराज ने कहा कि बेटियों को सुस्ंकारित व सुशिक्षित करने का समय आ गया है। समाज को लक्ष्मी माताजी की कृपा के साथ सरस्वती मां की कृपा भी जरूरी है। महंत सत्यानंद महाराज ने कहा कि धानोल में श्री अम्बामाता धाम परिसर में भव्य भवन बनाने पर गोलवाडिया व्यास परिवार का आभार है। इस तीन मंजिला भवन के बनने से समाज के लोगों को शादी समारोह या धार्मिक कार्यक्रम कराने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को बदलते भारत में अपने आगे वाली पीढ़ी को सुधारने व सुसंकारित करने की ओर ध्यान देना जरूरी हो गया है।
कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को महाराज श्री के हाथों सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न तरह के चढ़ावे लेने वालों को भी साफा पहिनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़, सुनील पुरोहित, रमेश मेड़ा, जयंतिलाल सांचौर, गिरधारी पुरोहित, शंकरलाल, भाणाराम बोहरा, सरपंच कृष्ण पुरोहित, डेलिगेट नरपत पुरोहित, केवाराम चौधरी, बगदाराम घांची, बाबूलाल रोड़ा, ताराचंद जोशी, उदयसिंह राजपुरोहित, लवजीराम जेतपुरा सहित कई जने मौजूद रहे। मंच का संचालन ताराचंद भारद्वाज की ओर से किया गया।