सिरोही में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित, बीआरओ रमीला मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है।
सिरोही, 28 मई। सिरोही की जनता ने निर्दलीय चुनाव जीता कर राजस्थान विधानसभा में मुझे भेजा है, यह सिरोही की जनता का मुझ पर कर्ज है। मैं रात दिन मेहनत करके यह कर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। निर्दलीय चुनाव जीतना आसान बात नही है, वार्ड का चुनाव हम निर्दलीय नही जीत सकते लेकिन सिरोही की जनता ने मुझ पर विश्वास किया और निर्दलीय जिताकर मुजे भेजा। साढ़े तीन साल में राजस्थान विधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर सिरोही को अनेको सौगातें दिलाई है। 70 साल में सिरोही में जो कॉलेज नही खुले हैं वो साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोल दिये। यह बात मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने अजीत छात्रावास में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कही।
विधायक संयम लोढ़ा ने कहां कि सिरोही की जनता के लिए जो भी करना है हम सबको मिलकर करना है। अभी डेढ़ वर्ष बाकी है मैं सिरोही जनता को और भी सौगातें देना चाहता हूं। लोढा ने कहां की अभी हमारा कठिन समय चल रहा है इससे हमें घबराना नहीं है आम जनता के पास जाकर उन्हें समझाना है सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत नहीं होगा तो सत्ता पक्ष के लोग अहंकारवादी एवं घमंडी हो जाएंगे। आज के समय में यही हो रहा है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ा दिए गए, महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई यह सब एक तरफा परिणाम से हुआ है। कांग्रेस के शासन में कभी इतनी महंगाई नहीं हुई आज हर आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है।
विधायक संयम लोढ़ा ने उपस्थित लोगो से कहां की जीवन में हमेशा संघर्ष करो, घबराओ मत। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री थी तो उनके प्रदर्शन के बाद अपना तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे को अपना मार्ग बदलना पड़ा था। विधानसभा में हर चीज प्रमुखता से रखी और सिरोही की आवाज बनकर हर मुद्दा उठाया। विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कही थी लेकिन केवल 500 रुपये किसान सम्मान निधि के नाम से देकर किसानों के साथ अच्छा नही किया। आज देश के हालात बेहद चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट के चार माननीय न्यायाधीशों को मीडिया के सामने आकर यह कहना पड़ा कि प्रजातंत्र खतरे में है।
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि हम सब राजनीतिक कार्यकर्ता हैं हमें जनता की सेवा के लिए समय देना पड़ेगा। हमें अपने बूथ को मजबूत करना है, बूथ को मजबूत करना है। बूथ जीता, चुनाव जीता। हमने बूथ को मजबूत करने का मन बना लिया है तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। लोढा ने कहां कि जनता को राहत दिलाने के लिए हाईकोर्ट के भी दरवाजे खट खटाये ओर जनहित याचिका लगाकर वहां भी अपना पक्ष रखा। विधायक संयम लोढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्होंने सिरोही में मेडिकल कॉलेज, शहीद स्मारक, टाउन हॉल, खेल स्टेडियम, नर्सिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, कालंद्री में महिला महाविद्यालय, शिवगंज अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा, सिरोही में मिनी सचिवालय, इनडोर स्टेडियम स्वीकृति के साथ विभिन्न सड़कों की सौगात सहित अन्य सौगातें दी है।
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा के 2008 में वह विधायक थे तब जवाई बांध पुनर्भरण योजना का पानी शिवगंज तक लाए थे उसके बाद भाजपा शासनकाल में ले योजना ठंडे बस्ते में चली गई। जवाई बांध का पानी सिरोही के 107 गांव तक पहुंचाने की डीपीआर तैयार हो गई है और इस वर्ष काम शुरू हो जाएगा। लोढा ने कहां कि सिरोही जिले को 1 हजार एमसीएफटी पानी दिए जाने से संबंधित जवाई पुनर्भरण प्रोजेक्ट के तहत कोटड़ा तहसील में बनाये जाने वाले दो बांधो के निर्माण की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी। कोटडा तहसील के बुजा व चक साण्डमारिया बांधो का निर्माण 1800 करोड की लागत से हो रहा है एवं इन बांधो से जवाई बांध तक पानी लाने के लिए 1200 रूपये व्यय करने की घोषणा की गई है। इस योजना का लाभ सिरोही विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा। विधायक लोढा ने कहां कि कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव एक प्रक्रिया है। इसमें विलंब जरूर हुआ है जिसकी कुछ आंतरिक कारण रहे है एवं कुछ कोविड की वजह से विलंब हुआ है।
बीआरओ रमीला मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है। हम सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर यह बताना है कि मुख्यमंत्री अशोक गजलोत ने किसानों को 1 हजार डीबीटी अनुदान दिया। 50 यूनिट बिजली मुफ्त की। पुरानी पेंशन योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि मजबूती से हमे भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करना है। यह तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे। मेघवाल ने कहां कि सिरोही की जनता बड़ी भाग्यशाली है कि उन्हें संयम लोढ़ा जैसा विधायक मिला है। संयम जी ने जो कार्य सिरोही में करवाए हैं वह एक जागरूक जनप्रतिनिधि है करवा सकता है। आज विधानसभा में वे सिरोही की नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के नागरिकों के लिये आवाज उठाते है।
इस अवसर पर सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, एनएसयूआई के दशरथ नरूका, जिला अध्यक्ष सेवादल कुशल देवड़ा, कुलदीप रावल, भगवत सिंह देवड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, भूपत देसाई, सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, प्रवीण पुरोहित, पिंकी मेघवाल, सूरज कंवर, पिंकी कँवर, राजेंद्र माली, राजेन्द्र माली, जय किशन बिश्नोई, देशाराम मेघवाल, राजू माकरोडा, दीपीराम चौधरी, शांतिलाल माली, प्रताप सिंह नून, खीम सिंह, प्रकाश प्रजापति, मारूफ हुसैन, कल्पेश त्रिवेदी, ज्योति तोलानी, संगीता मीणा, जोगाराम मेघवाल, मुख्तियार खान, वसीम खान, देवाराम जामोतरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।