भाजपा अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि गत चार विधानसभा चुनाव भाजपा जिस वंसुधरा राजे को चेहरा बनाकर लड़ी, उस चेहरे को अब क्यो 2023 का चेहरा नहीं बना रही ? क्या भाजपा को भारी विद्रोह की आंशका है ? सिरोही आ ही गए है तो नड्डा बताए उदयपुर से पिंडवाड़ा और पिंडवाड़ा-सिरोही बागरा रेल लाईन का कार्य कब शुरू होगा ? सिरोही में हवाई सेवा कब शुरू होगी ? सिरोही में केन्द्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल कब स्वीकृत होंगें ?
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से सवाल किया कि भारत का सकल सार्वजनिक ऋण जीडीपी का 86.90 प्रतिशत हो जाने के लिये कौन जिम्मेदार है ? इतना ही नहीं 2022-23 के बजट अनुमान के विपरीत अप्रैंल-मई में राजकोषीय घाटा 2.03 लाख करोड हो गया जो कि 2022-23 के खर्चो के अनुमान के लिहाज से 12.3 प्रतिशत है जबकि 2022-23 के राजकोषीय घाटे की अनुमान जीडीपी के 6.4 प्रतिशत पर अनुमानित किया गया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने मई की मासिक आर्थिक रिर्पोट में इस सम्बन्ध में भी चेताया भी है। उन्होंने कहा यह परिस्थितियां तब बन रही है जब भाजपा मोदीजी के 22 घण्टे काम करने का प्रलाप कर रही है जबकि देशवासी अब यह जान चुके है कि 22 घण्टे का प्रयोग विधायको कि खरीद फरोख्त, सरकारें बदलने और केन्द्रीय ऐजेन्सियों के राजनीतिक दुरूपयोग में किया जा रहा है।
लोढा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा सेेन्टर फोर मोनिटरिंग इण्डियन इकॉनोमी ;ब्डप्म्द्ध के नवीनतम आकडों के अनुसार समग्र बेरोजगारी दर मई, 2022 में 7.12 प्रतिशत से बढकर जून, 2022 में 7.80 प्रतिशत हो गई है। जीएसटी इतने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से लागु कि गई कि उसमें अब तक सैकडों संशोधन करने पडे। इतना ही नहीं राजस्थान का 4 हजार 800 करोड बकाया क्षतिपूर्ति राशि अभी तक नहीं दिया गया है।
लोढा ने कहा कि दुनिया के 180 देशों की ग्लोबल रंेकिंग में प्रेस की स्वतंत्रता में भारत 150वें, भूखमरी में 101वें, खुशियों में 136वें, मानव विकास में 131वें, नागरीक स्वतंत्रता में 119वें, प्रजातांत्रिक मतदान व्यवस्था में 100वें स्थान पर पंहुच गया है। रूपया डॉलर के मुकाबले बुरी तरह गिर चुका है। रेल टिकिट हर तरह के महंगे कर दिये गये है। यहां तक की प्लेटफॉर्म टिकिट खरीदना भी साधारण आदमी के लिये मुश्किल हो गया है। कभी स्वदेशी का राग अलापने वाले तथाकथित राष्ट्रवादी अब हर क्षैत्र को विदेशियों के लिये खोल रहे है। सार्वजनिक क्षैत्र के उपक्रम बैंक, बीमा कम्पनियां, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रेलगाडियां उद्योगपतियों को बेचे जा रहे है कभी सेना में वन में वन रेंक का समर्थन करने वाली भाजपा अब चार साल की अग्निवीर योजना लेकर आयी जिसमें अब ना तो रेंक होगी और ना ही पेन्शन होगी।
लोढा ने कहा प्रवर्तन निदेशालय ;म्क्द्ध ने 2014 से पहले 112 छापे डाले और 104 शिकायतें दर्ज की लेकिन 2014 के बाद 2974 छापे डाले और 839 शिकायतें दर्ज की। 2014 से 2022 में सजा की दर 0.5 प्रतिशत रही। इससे अन्दाज लगा सकते है कि आंतकित करने का काम ज्यादा हो रहा है।
गत दो सालों में ही पेट्रोल, डीजल व दूसरे तेल में भयानक मूल्य वृ़िद्व हुई है। इससे सबसे ज्यादा गरीब मरा है और लोग रोजगार हीन हुए है। गैस सिलेण्डर 900-1000 रूपये हो गया। पिछले 18 माह में पेट्रोल पर 34.38 एवं डीजल नी 24.38 रूपये बढे है।
सेना में 2020-21 एवं 2021-22 में कोई भर्ती नही हुई। सभी विभागों में लाखों पद खाली है। भाजपा बताए ओल्ड पेंशन स्कीम पर उसकी क्या नीति है ? केंन्द्र व भाजपा शासित राज्य सरकारें उसें कब लागू करेंगी ?
कश्मीर में इस वर्ष 15 सुरक्षाकर्मी और 18 नागरिक मारे गए। कश्मीरी पंडित धरने पर है लेकिन भाजपा जश्न मना रहीे है। चीन भारतीय क्षेत्र में कब्जा कर बैठा है। भाजपा के आंतकियों से क्या रिश्ते है। पाक के लिए जासूसी करने वालों से क्या रिश्तें है ?
भाजपा अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि गत चार विधानसभा चुनाव भाजपा जिस वंसुधरा राजे को चेहरा बनाकर लड़ी, उस चेहरे को अब क्यो 2023 का चेहरा नहीं बना रही ? क्या भाजपा को भारी विद्रोह की आंशका है ? सिरोही आ ही गए है तो नड्डा बताए उदयपुर से पिंडवाड़ा और पिंडवाड़ा-सिरोही बागरा रेल लाईन का कार्य कब शुरू होगा ? सिरोही में हवाई सेवा कब शुरू होगी ? सिरोही में केन्द्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल कब स्वीकृत होंगें ?