जालोर 17 जनवरी।सिख धर्म के दसवें अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में संस्था की ओर से मनाई गई।
नगर मंत्री नगर मंत्री जितेंद्र प्रजापत ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर स्थानीय राघव बाल निकेतन स्कूल परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के नाते संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पवार, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अमन देवेंद्र मेहता,संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष मूलाराम जी प्रजापत उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गुरु गोविंद सिंह जी के तस्वीर के समक्ष पुष्प हार अर्पित कर की गई सभी ने गुरु गोविंद सिंह को कुछ चढ़कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिसोदिया ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के अंतिम दसवें गुरु थे उन्होंने धर्म के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया एवं मुगलों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की गई। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने हमने चारों पुत्रों को भी धर्म की रक्षा हेतु बलिदान कर दिया एवं पूरे समाज को धर्म रक्षा का एक बहुत बड़ा संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
अमन मेहता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के जीवन से शिक्षा लेकर आज की युवा बड़ी को आगे बढ़ना चाहिए एवं जो धर्म की रक्षा करता है वही सा गुरु कहलाता है कार्यक्रम के अंत में महामंत्री अर्जुन सिंह पवार ने सभी का आभार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में चंपालाल गर्ग जीतू भाई प्रवीण भवानी सिंह निखिल कविता सहित संस्था के कार्यकर्ता एवं स्कूली छात्र छात्र उपस्थित थे।