राज्य सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध-मुख्य सचेतक
जालोर 9 अक्टूबर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत लेटा ग्राम सेवा सहकारी समिति के भवन एवं गोदाम निर्माण के स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य, लेटा सरपंच शांति देवी चौधरी की अध्यक्षता व जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जालोर विकास अधिकारी प्रदीप मायला, पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली व समिति के अध्यक्ष खीमाराम माली के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेक जोगेश्वर गर्ग ने ग्राम पंचायत लेटा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हांने उपस्थित ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये गये विद्युत व पेयजल संबंधित परिवादों को सुनते हुए संबंधित विभागां के अधिकारियां को निस्तारण के निर्देश दिए।
जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्थानीय स्तर पर गोदाम निर्माण होने से किसानों व ग्रामीणों का इसका लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम में सुजाराम चौधरी ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन व गोदाम के लिए राज्य सरकार एवं मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आभार जताया।
इस अवसर पर दीप सिंह धनानी, भवानी सिंह बाकरा, उप सरपंच रणछोड़ाराम माली, समिति के उपाध्यक्ष मदनलाल माली, सुजाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह, कनिष्ठ सहायक कृष्णा चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।