राष्ट्रीय मतदाता दिवस में मतदाताओं को किया जागरूक
रानीवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष और जिला सत्र न्यायाधीश हारूण और तालुका विधिक सेवा समिति रानीवाडा के अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज सांखला के निर्देशानुसार पेनल एडवोकेट अमृतलाल कटारिया की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पेनल एडवोकेट कटारिया ने मतदान की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और उपयोगिता के बारे बताया। उन्होंने बताया कि हमें सदैव अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से ही करना चाहिए। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय धर्म, जाति, समाज इत्यादि के प्रभोलन में ना आकर ऐसे प्रत्याशी को मत देना चाहिए। जो देश को विकसित और समृद्ध बनाए।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, वरिष्ठ सहायक दीपाराम पंवार, अतिरिकत अनुदेशक राकेश कुमार, तालुका विधिक सेवा समिति सचिव कुणाल शर्मा, कनिष्ठ सहायक रामाराम सोनल समेत बड़ी संख्या में विद्यालय स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।