जसवंतपुरा का पहाडी क्षेत्र इन दिनों अच्छी बरसात से हरियाली की चादर ओढने लगा है। वन्यजीव मदमस्त होने के साथ स्वछंद विचरण करते नजर आते है। ऐसे ही सुंदर माहौल का नजारा इन दिनों जीतपुरा में दिखाई दे रहा है। यहा एक भालु आजकल गांव में और आस पास के खेतों में स्वछंद विचरण करता नजर आ रहा है।
भालु किसी को नुकसान नही पहुंचा रहा है। क्यौंकि उसको पानी और आहार इन दिनों भरपूर तादात में प्रकृति से हासिल हो रहा है। ऐसा ही एक फोटो आज सोशल मिडीया पर वायरल हो रहा है। जीतपुरा गांव के एक घर में भालु खडा है। जसवंतपुरा रैंजर कृष्णकुमार बताते है कि बरसात के मौसम में ऐसे नजारे आम है।
प्रकृति का लुफ्त लेना हो तो जरूर जसवंतपुरा आए और रैंज कार्यालय में स्थापित पर्यटक केन्द्र आपका स्वागत करता है।