जालोर 12 मई। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अध्यक्ष ( डी.एम.एफ.टी. ) एवं जिला कलेक्टर जालोर ( राज . ) को नारनावास से जागनाथ महादेव मंदिर तक की 4.00 किमी डामर सडक का चौडाईकरण कार्य करवाने को लेकर पत्र सौपा। पत्र में बताया कि वर्तमान में बागरा – जागनाथ मंदिर सड़क जो कि 13.00 किमी लम्बाई एवं 3.00 मी . चौडाई की डामर सड़क है । उक्त सडक में से बागरा नारणावास सड़क का चौडाईकरण 5.50 मी . बनाने का कार्य हेतु राशि रू . 350.00 लाख की स्वीकृति डी.एम.एफ.टी. योजना में स्वीकृत कर दिया गया है जिस पर कार्य प्रगति पर है परन्तु मेरी जानकारी में आया है कि नारनावास से इस सड़क को आगे धवला की तरफ चौडाईकरण कार्य तकमीने में प्रस्तावित किया हुआ है।
जबकि इस पूरी सडक को जागनाथ मंदिर की तरफ चौडाईकरण 5.50 मी में करना न्यायोचित उपयुक्त रहेगा क्योंकि प्रसिद्ध जागनाथ महादेव मंदिर आने जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ जाने यह एक मात्र रास्ता है परन्तु सडक की चौडाई 3.00 मी होने से हर समय किसी अप्रिय घटना / दुर्घटनाओं की संभावना हर समय बनी रहती है । अतः जनहित में आपसे अनुरोध है कि आप कृपया नारनावास जागनाथ महादेव मंदिर तक जाने के लिए इस भाग जिसकी लम्बाई लगभग 4.00 किमी है कि चौडाई बढाने के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित करने का श्रम करावे इस क्रम में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि टेण्डर प्रीमियम दर कम होने से उक्त पूर्ण कार्य इसी स्वीकृति में पूर्ण हो जायेगा इसके लिये कोई अतिरिक्त स्वीकृति / राशि की आवश्यकता नहीं होगी ।