रानीवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाटवाड़ा में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजुराम खिचड़ ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधारोपण प्रभारी व्याख्याता सुरेश डारा के दिशा निर्देशन में स्काउट गाइड छात्रों के सहयोग से स्कूल परिसर में विभिन्न तरह के 201 पौधे लगाकर हरियालो विद्यालय बनाने व संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पीईईओ राजुराम खिचड ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाना व इसकी समुचित देखभाल करना सबसे बडा धर्म होना चाहिए। केवल पेड़ लगाकर ही इति श्री नही करना वरन अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल भी जरुरी है। तभी हमारा कार्य सफल होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ प्रकाशचन्द जाट , मेहराराम चौधरी, भभूताराम चौधरी , कृष्ण कुमार सियाग , प्रकाश शर्मा , कृष्ण कुमार गर्ग , श्रीमती रुपा बिशनोई, रामलाल ,राकेश मीना, रामसिंह मीना , खियाराम करवासङा, वचनाराम देवासी उपस्थित थे।