सरनाऊ। जिला परिषद के लोकपाल बृजेश कुमार मेघवाल ने सरनाऊ पंचायत समिति के दाता,कूड़ा,नैनोल,सरनाऊ ग्राम पंचायतों गांवों में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिकों से रूबरू होकर जन अभियोग सुने तथा योजना में मस्टर रोल अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधा पानी,छाया,मेडिकल आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत के कार्मिक को मौके पर ही निर्देश दिए गए।
कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों के भुगतान को समय पर जमा होने तथा किसी श्रमिक का बकाया भुगतान बाबत समस्या पूछने पर सभी श्रमिकों ने निर्धारित अवधि में श्रम राशि उनके खाते में जमा होने से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त लोकपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा निर्माणाधीन आवास के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया। जिन आवास का गाइड लाइन अनुसार लिंटल लेवल तक कार्य हो चुका है उन्हें जियो टैगिंग कर द्वितीय किश्त के लिए संबंधित ग्राम पंचायत कार्मिक को मौके पर ही निर्देश दिए गए।