नवसृजित रानीवाड़ा नगरपालिका में प्रशासन शहरों की ओर अभियान जोरों पर है। शहरवासियों में अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज सोमवार को वार्ड संख्या 2 का शिविर कोट की ढ़ाणी स्कूल के पास रखा गया। जिसमें उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी रामलाल जाट ने लोगों की समस्याओं को समाधान करने में तत्परता दिखाई।
उपखंड अधिकारी द्वारा नागरिकों को जानकारी देते हुए कहा कि रानीवाड़ा नगरपालिका बनने के बाद शहरों की तरह रानीवाड़ा का भी विकास होगा। अब रानीवाड़ा गांव नही होकर शीघ्र ही शहरों में तब्दिल हो जाएगा।
अभियान के तहत शहरवासियों के विभिन्न प्रकरणों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन आए। जिन्हे शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान चेयरमैन श्रीमति जेठीदेवी मफाराम राणा व डीप्टी चेयरमैन सुश्री अल्का बोहरा ने भी आामजन की दिक्कते सुनी एवं संबोधन भी दिया। वार्ड पंच बाबुलाल चौधरी, सीतादेवी, अंशीदेवी, चन्द्रादेवी ने भी अभियान में सहभागिता निभाई।