रानीवाडा। आज गुरूवार को कस्बे के गोप्रेमियों में शासन प्रशासन के प्रति सख्त नाराजगी देखी गई है। हुआ यूं कि, नगरपालिका प्रशासन की ओर से बेसहारा स्वर्गवासी गोमाताओं के शरीर को खुले में सडक या ओरण गोचर में डाले जाने की सूचना मिलने पर गोसेवी युवाओं ने एतराज किया।
गोसेवी जितेन्द्रसिंह डाभी ने बताया कि बेसहारा गोमाताओं के शरीर छोड देने के बाद ससम्मान हिंदु रीति रिवाजों से गड्डा खोदकर उसमें अंतिम संस्कार करना चाहिए। जबकि ऐसा नही होने से गोसेवी युवाओं में आक्रोश है। युवाओं के एतराज और नाराजगी देखते हुए नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी, तहसीलदार हनवंतसिंह देवडा सहित पूरा लवाजमा मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने गोप्रेमी लोगों को दो घंटे तक समझाने के बाद वो माने।
सशर्त समझौते के तहत अब स्वर्गवासी गोमाता या नंदीदेव हो, उनका अंतिम संस्कार जेसीबी से गड्डा खोदकर उसमें हिंदु रीति रिवाजों से मंत्रोच्चार द्वारा करना होगा। प्रशासन और गोसेवी युवाओं के बीच सहमति होने के बाद विरोध और धरना समाप्त किया गया। इस दौरान चन्दनसिंह, महेन्द्रकुमार प्रजापत, जितेन्द्रसिंह डाभी, विपुलकुमार, नरेन्द्रसिंह डाभी, राजुभाई बिश्नोई, विक्रमसिंह, पहाडसिंह सहित सभी मौजूद रहे।