श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, 31 यूनिट हुआ रक्तदान, रानीवाड़ा विधायक और सांचौर विधायक ने की शिरकत
गुन्दाऊ गांव में स्थित प्रताप सिंह स्टेडियम में सांचौर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भोमिया राजपूत महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रताप सिंह की तेरहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, रक्तदान शिविर व रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, सांचौर प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित, जिला परिषद सदस्य प्रवीण विश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत कर स्वर्गीय प्रताप सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि स्वर्गीय प्रताप सिंह ने भोमिया राजपूत समाज को एकजुट करने और समाज में राजनीतिक जागरूकता लाने को लेकर काफी प्रयास किए। वहीं उन्होंने प्रताप सिंह के साथ बिताए पलों को याद किया।
वहीं सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रताप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा करवाए गए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर रस्साकसी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जिसमें
विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही विशाल रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर 31 यूनिट रक्तदान किया और रक्त दाताओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बहुमान किया। कार्यक्रम के संयोजक मगलसिह राठौड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सेडिया सरपंच प्रतिनिधि बाबूसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच ऊक सिंह कालमा, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रावत सिंह दूठवा, पूर्व सरपंच लालनाथ गोस्वामी, भाजपा नेता सर्जन सिंह राठौड़, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहब्बत सिंह गुन्दाऊ, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दहिया, पूर्व सरपंच कालूराम सुथार, हरिसिंह चारण, शैतानसिंह दांतिया, बाबूलाल गोदारा व रविन्द्र सिंह सेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में 36 कौम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।