सांचौर 3 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने जिले के पैरा-एथलीट ठाकराराम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सांचौर जिले के निवासी पैरा-एथलीट ठाकराराम ने बेंगलुरु में आयोजित हुई 5वीं इंडियन ओपन पैरा- एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2023 की 100 मीटर, ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करें।