सिरोही। 28 नवम्बर 2024। सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के ग्रामीण अचल में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए श्रीमती पुरी बाई पुनमाजी माली टोरसो ग्रुप की ओर से 5 करोड़ की लागत से बनवाये जा रहे डिग्र्री काॅलेज भवन का जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बुधवार को अवलोकन किया।
टोरसो गु्रप के चेयरमेन शंकरलाल पी. माली ने जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुऐ उन्हे अवगत कराया कि इस पिछडे क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने काॅलेज स्वीकृत किया तो उनके परिवार ने काॅलेज भवन बनाने का फैसला लिया। काॅलेज शिक्षा आयुक्त की ओर से अनुमोदित प्लान व ड्राईंग के आधार पर यह भवन बनाया गया हैं तथा भवन के आगे स्थित ओरण भूमि को गोद लेकर वहां बडी तादाद में पौधारोपण भी ट्रस्ट ने करवाया है।
जिला कलेक्टर ने भामाशाह माली परिवार की ओर से उच्च शिक्षा क्षेत्र में करवाये जा रहे काॅलेज भवन को जनपयोगी बताते हुऐ कहा कि इस भवन में पीढी दर पीढी युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करेगें जो सराहनीय कार्य हैं। उन्होनें कहा कि भामाशाह ने महात्मा ज्योतिबा फूले के दिए गए संदेश को आगे बढाने का महत्वपूर्ण कार्य किया हैं जिसे क्षेत्र की जनता सदैव याद रखेगी।
जिला कलेक्टर ने पुरे भवन का अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता को देखा ओर कहा कि इस तरह के कार्यो से जनता को दीर्घकालीन लाभ मिलता रहता हैं। इस अवसर पर भामाशाह के समधि समाज सेवी रघु भाई माली व अन्य परिजन भी उपस्थित थें। भामाशाह शंकर भाई माली ने बताया कि इस भवन को नये वर्ष जनवरी 2025 में सरकार को सुर्पुद कर देगें ताकि नये वर्ष में विधार्थी नये भवन में अध्ययन कर सकें। इसके बाद जिला कलेक्टर भामाशाह के गांव झाडोली वीर भी पहुंची जहां पर ग्रामीणो व भामाशाह परिवार की महिलाओं ने उनका स्वागत किया ओर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।