रानीवाड़ा। जालोर पुलिस लाइन में सात दिवसीय सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग लेने के बाद 20 हजार बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का टारगेट जिले में शुरू हो गया है। महिला पुलिसकर्मियों ने अपने अपने हल्के में कार्य करना शुरू कर दिया है। इस मिशन की मोनिटरिंग एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एएसपी अनुकृति उज्जेनिया कर रही है।
करड़ा थाना क्षेत्र की राउमावि में आज सोमवार को लेडी कांस्टेबल ब्रह्मा विश्नोई ने आत्मरक्षा को लेकर बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा का मुख्य उद्धेश्य बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जाना हैं ताकि बालिकाएं प्रतिकुल हालातों में बिना विचलित हुए उसका सामना कर सके। लेडी कांस्टेबल ब्रह्मा विश्नोई ने स्टूडेट्स को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाकर मुंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाए, उसको लेकर प्रशिक्षण दिया।
बता देते है कि एएसपी अनुकृति की सेल्फ मोटिवेशन सोच के चलते जिले में 20 हजार महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर जिलेभर के विभिन्न थानों में कार्यरत 63 महिला पुलिसकर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया गया है। अब ये कर्मी अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों व ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें सशक्त करेगी। इस मिशन में बेहरीन आउटपुट देने वाली पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।