रानीवाड़ा/मालवाडा। मायानगरी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जागृत संस्था मुंबई और शिव सांई सेवा समिति सहित सेवा भारती मालवाड़ा के सयुंक्त तत्वावधान में जगप्रसिद्ध समाजसेवी सेठ चुन्नीलाल हिराणी की पूण्य तिथि पर 28 सितम्बर शनिवार को मालवाड़ा के सरकारी अस्पताल में विशाल रक्तदान एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।
सेवा भारती के खंड प्रमुख प्रहलाद तेली ने बताया कि सेवा संस्कार समरसता, नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ मानव सेवा के रचनात्मक कार्य सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर शनिवार को प्रातः दस बजे आरम्भ होगा। जिसमें दर्जनों रक्तदाता भामाशाह रक्तदान कर देश सेवा का परिचय देगे।
शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि सेठ चुन्नीलाल हिराणी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष भिन्न भिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। उसी क्रम में इस बार मालवाड़ा में रक्तदान के साथ साथ ब्लडग्रुप जांच शिविर जिसमें कोई भी अपने खून की जांच करवाकर अपना रक्त ग्रुप पता कर सकते हैं।
शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदान भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। स्वैच्छिक रक्तदान करने को युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। रक्त संग्रह मरुधरा ब्लड सेन्टर भीनमाल की ओर से मालवाड़ा के सरकारी अस्पताल में शिविर में आकर किया जाएगा।