आगामी 10 जुलाई को ईद पर्व को लेकर रानीवाड़ा पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की आवश्यक बैठक का आयोजन रख गया। जिसमें उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, डीएसपी शंकरलाल मंसूरिया, तहसीलदार रामलाल चौधरी, थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़ ने दोनों समुदाय के वरिष्ठजनों से पर्व के आयोजन को लेकर सवाल जवाब किए।
डीएसपी मंसूरिया ने ईद के मौके पर नमाज अदा करने वाली जगह को लेकर मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नमाज की जगह में फेरबदल नही होना चाहिए। सरकार व प्रशासन के साफ निर्देश है कि पूर्व की जगह पर ही नमाज अदा की जाए। बावजूद इसके, बारिश व सड़क पर कीचड़ होने का तर्क देकर इस बार मुस्लिम समाज ने नमाज मस्जिद में ही रखने का निर्णय लिया है। अब जगह में बदलाव नही होगा।
इसी तरह मालवाड़ा, बड़गांव व कूड़ा में भी पूर्व की भांति ईदगाह स्थल पर ही नमाज अदा करने के निर्णय को पुलिस व प्रशासन को अवगत करवाया गया। एसडीएम अग्रवाल ने क्षेत्र में कौमी एकता के साथ भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। मालवाड़ा के लोगों ने बंदरों के हमलों के बारे में अधिकारियों को सूचित करवाया। पूर्व प्रधान नरेन्द्र विश्नोई ने कस्बे में गंदगी व कीचड़ की ओर ध्यान दिलवाया।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन जेठीदेवी मफाराम भील, पूर्व जिला उप प्रमुख हड़मतसिंह सोलंकी, राज्य रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य कृष्ण राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, मोतीराम आजोदर, मदनसिंह देवल, लवजीराम राजपुरोहित, चंदनसिंह सोलंकी, नारायण माहेश्वरी, मोइनुदीन खान, इदुखान मिस्त्री, मुस्ताक अली कूड़ा, गुलाम मोहम्मद बड़गांव सहित कई जने मौजूद रहे।