मालवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर भाजपा के नये सदस्य एवं पुराने भाजपा को भी पुनः सदस्यता ग्रहण करना जरूरी है।
इस को लेकर 8800002024 पर मिस्ड कौल करके सदस्य बनने की पुरी प्रक्रिया से सदस्यता ग्रहण की जा रही है । रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मालवाड़ा बूथ संख्या 193 पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार खण्डेलवाल द्बारा घर घर जाकर लिंक के माध्यम एवं मिस्ड कौल के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है ।
भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर लोगों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है। घुमन्तू जाति के लोग भी सदस्यता अभियान से जुड़कर सदस्य बनने को आतुर है इसी कड़ी मे खण्डेलवाल ने घुमन्तू जाति के गाड़लिया लुहार परिवार के सदस्य को उनकी सहमति से सदस्यता अभियान कार्यक्रम को समझाते हुए उदाराम, महीपाल व दीपाराम गाड़लिया लुहार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
इस मौके पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि नियमानुसार राज्य सरकार के योजना से समस्त ग्राम पंचायत मे विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू श्रेणी के आवासहीन व्यक्तियों को राजस्थान पंचायत राज नियम के तहत भूखंड आवंटन किये जा रहे हैं।
घुमंतू जाति परिवार के बालक बालिकाओं के शिक्षा हेतु नि:शुल्क आवासीय विद्यालय मे भी उत्तम व्यवस्था जिसमें आवासीय,खान पान सहित पढाई की सामग्री की व्यवस्था भी नि:शुल्क है जहाँ पर अपने बच्चों को प्रवेश दिला कर शिक्षा अर्जित कर सकते हैं। खण्डेलवाल ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अनेकों लाभकारी योजनाओं की सरल भाषा मे जानकारी देकर योजना के लाभ लेने के तरीके समझाए।