रानीवाड़ा। उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्याकांड़ के विरोध में रानीवाड़ा, मालवाड़ा, बड़गांव सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्र में बंद रखा गया। व्यापारियों सहित सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया। बाद में सर्व हिंदु समाज ने रामापीर मंदिर में चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमें व्यापार संघ के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी, भगवा क्रांति दल के संस्थापक तनुसिंह देवड़ा, आरएसएस के संघचालक डॉ. किशन जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिडमलसिंह, विहिप के अध्यक्ष किशोर जोशी सहित अनेकों ने इस घटना में लिप्त पर्दे के पीछे लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग रखी।
मंडल भाजपा अध्यक्ष डाभी ने सरकार पर आरोप लगाकर इस तुष्टिकरण की नीति बताई। उन्होंने पूरे मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपकर आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की जरूरत बताया। साथ ही, मृतक कन्हैयालाल की संतानों को स्थायी सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ की राहत राशि प्रदान करने की मांग भी रखी।
बैठक में कई लोगों ने रानीवाड़ा तहसील की तमाम मस्जिदों की तलाशी लेने की मांग रखी। इन दिनों कई संग्दिध लोगों की आवाजाही होने पर तलाशी एवं नजर रखनी जरूरी है। इससक पहले रानीवाड़ा आज अघोषित बंद रहा। लोगों में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर रोष देखा गया।
इस मौके पर सर्व हिंदु समाज की ओर से हडमतसिंह सोलंकी, सोमाराम चौधरी, भावेश माहेश्वरी, रामाराम, चंदन पी. सोलंकी, पोपटलाल बोहरा, ओखसिंह, भीखाराम, परेश जोशी, भरत माहेश्वरी, महेन्द्रसिंह, पोपट रावल, चेतन प्रजापत, अर्जुनसिंह, हरजीराम, सुरेश दर्जी, कमलेश जैन, नाथाराम, खमीचाराम, ऐलिया, पटवारीमल, हरसन देवासी, अरविंद माहेश्वरी, रणजीतसिंह सहित सैंकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।