आज शुक्रवार को विधानसभा में बजट चर्चा के खास सत्र के प्रश्नकाल में रानीवाड़ा और भीनमाल की आवाज गूंजेगी। माही बजाज और जल जीवन मिशन को लेकर रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी और भीनमाल विधायक समरजीत सिंह राठौड़ ने सवाल पूछे है।
रतन देवासी ने जल संसाधन मंत्री से जानकारी चाही है की राजस्थान सरकार माही बजाज परियोजना का पानी सांचौर और जालोर जिले में लाने का विचार रखती है, यदि विचार पॉजिटिव रखती है तो इस परियोजना के लिए डीपीआर बनाई हो तो सदन के पटल पर रखकर पश्चिमी राजस्थान की जनता को जानकारी दे।
साथ ही, माही बजाज परियोजना के तहत माही नदी और नर्मदा नदी को जोड़ने और माही बजाज डैम के साथ नर्मदा कैनाल की ज्वाइंट पश्चिम राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट और उसकी डीपीआर बनाने पर विचार रखती है तो सदन और राजस्थान की जनता को बताए।
इसी तरह, भीनमाल विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह राठौड़ ने जल जीवन मिशन को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से जानकारी चाही है की विधानसभा क्षेत्र भीनमाल साल 2021 से जून 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत कितने कार्य पूरे हो चुके है और कितने अधूरे है।
सदन में पूरे स्टेटिक्स आंकड़े पेश किए जाए। साथ ही, अधूरे कार्यों को राज्य सरकार कब तक पूरे करवाकर पेयजल की आपूर्ति करवा देगी। पूरे होने वाले ड्रिंकिंग सिस्टम को ऑपरेट कौनसी एजेंसी करेगी। पूरी जानकारी सदन पटल पर पेश की जाए।