जालोर 15 जुलाई। राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अनूठी पहल से ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अथवा निशक्त है और जो राशन की दुकान से राशन लेकर आने में असमर्थ हैं, उनके द्वार पर राशन डीलर द्वारा राशन पहुँचाया रहा है। यह व्यवस्था इनके मुरझाए चेहरों पर मुस्कान ला रही है तथा वास्तविक धरातल पर राज्य सरकार का जन कल्याण का ध्येय साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की नवीन पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अथवा निशक्त है और जो राशन की दुकान से राशन लेकर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए डोर-स्टेप राशन डिलीवरी की शुरुआत की गई है जिसके तहत अब राशन डीलर स्वयं ऐसे पात्र लाभार्थियों के घर जाकर खाद्यान्न वितरण करेंगे।
जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों को राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं है। राशन डीलर खुद डोर-स्टेप पर राशन डिलीवरी कर रहे हैं। जिले में राशन डीलर्स द्वारा सोमवार को पात्र दिव्यांग लाभार्थियों के घर-घर जाकर जुलाई माह का खाद्यान्न वितरित किया गया। अपने घर पर राशन पाकर बुजुर्ग व दिव्यांगजनों ने राज्य सरकार की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए कुल 7468 पात्र लाभार्थी हैं। योजना के तहत जिले को 5 हजार बैग आवंटित हुए हैं जिनकी 1 जुलाई से निरन्तर पात्र लाभार्थियों को डोर-स्टेप डिलीवरी की जा रही हैं तथा अब तक लगभग 2945 लाभार्थियों को बैग वितरित किए जा चुके हैं।