सांचौर 6 जून। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार गुरुवार को सांचौर शहर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने शिविर का अवलोकन करते हुए उपस्थित किसानों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों की हरसंभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में किसानों के वर्ष 2022-23 में फसल बीमा क्लेम भुगतान में आ रही तकनीकी समस्या के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर समुचित समाधान किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, तहसीलदार रायमल चौधरी, मनोहर लाल बिश्नोई, देवेंद्र कुमावत उपस्थित रहे।
7 जून को बागोड़ा में होगा विशेष शिविर का आयोजन
बागोड़ा स्थित पंचायत समिति परिसर में 7 जून को प्रातः 9 बजे से कृषि विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर वर्ष 2022-23 में फसल बीमा राशि क्लेम से वंचित रहे किसानों के लिए आयोजित किया जाएगा।