रोटरी क्लब रानीवाड़ा के तत्वावधान में सब्जी मंडी के पास स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र में छह दिवसीय विशाल एक्यूप्रेशर, सुजोक, चुंबकीय और कंपन विधि से चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 जून से शुरू हो रहा है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष भानाराम बोहरा ने बताया कि जोधपुर के प्रशिक्षित थेरेपिस्ट सत्यनारायण चौधरी एवं जूही चौधरी के निर्देशन में 6 से 11 जून के बीच शिविर संचालित किया जाएगा। जिसमें सवेरे 7:30 से 11:30 बजे और शाम 5:00 बजे से 8:30 तक सेवाएं दी जाएगी। सेवा लेने वाले मरीजों को पूर्व में पंजीयन करवाना आवश्यक है। प्रत्येक मरीज का रोजाना 15 से 20 मिनट तक उपचार भी किया जाएगा।
इस शिविर में एक्यूप्रेशर पद्धति से पुराना सर दर्द, साइटिका, आंख, कान, नाक, गले का रोग, लंबाई बढ़ाना, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनाहट सहित कई रोगों का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेसर, सुजोक एवं वाइब्रेशन थेरेपी से किया जाएगा। पंजीयन शुल्क डेढ़ सौ रुपये 6 दिनों के लिए रखा गया है।