भीनमाल। जिला जालोर क्रिकेट एसोसिएशन मुख्यालय भीनमाल डीसीए एकेडमी पर अंडर 12 से अंडर 19 तक खिलाड़ियांे का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शिवराज स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। प्रायोजित कंपनी केडीएम मोबाईल एसेसरीज़ के डायरेक्टर नीलेश माली और भंवरलाल सुथार परिवार के सहयोग से 15 दिवसीय कैम्प के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
डीसीए सचिव सतीश व्यास ने बताया कि सभी 124 खिलाड़ियो को केडीएम कंपनी की ओर से रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराए गए। भीनमाल के शिवराज स्टेडियम में नित्य 72 से 80 के बीच खिलाडियों ने रोजाना प्रेक्टिस कर लाभ लिया। एक्सपर्ट कोच की ओर से प्रशिक्षण लिया गया। साथ ही केडीएम परिवार की ओर से खिलाड़ियों को आवासीय व्यवस्था व वातानुकूलित कमरों में रुकवाया गया।
उन्होंने बताया कि इन गर्मी के दिनों में सभी खिलाड़ियों को शीतल पेय और सुबह-शाम खाना दिया गया। केडीएम परिवार की ओर से सभी बच्चों को रंगीन स्पोर्ट्स ड्रेस मिलने पर बहुत ही खुश हुए। साथ ही पूरे प्रशिक्षण शिविर के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लेवल-2 कोच विजय शर्मा अजमेर से, लखविंदर सिंह हनुमानगढ़ से और रशीद भाई नागौर ने कैम्प में सभी बच्चो को प्रशिक्षण दिया। सभी कोच की नियुक्ति भी केडीएम परिवार की ओर से की गई।
इस शिविर में 7 बालिकाओं ने भी भाग लिया। सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीसीसीआई से सेंटर जॉन खिलाड़ी, एनसीए कैम्प में चयनित खिलाड़ी कौशल्या चौधरी जो जालोर से प्रतिनिधित्व करती है, पिछले 4 साल से राजस्थान में अंडर 19, 23, सीनियर की भी खिलाड़ी है। साथ ही अंडर 19, 23 राजस्थान खिलाड़ी तरन्नुम खान भी खिलाड़ियों के बीच रहकर खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाया। पूरे कैम्प में डीसीए के कार्यकारिणी सदस्यों का भी अमूल्य योगदान रहा।