सिरोही,21 मई l। पाली संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पानी,बिजली एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त सिंह ने जिले में जलापूर्ति की सुचारू व्यवस्था,विद्युत आपूर्ति तथा चिकित्सा केंद्रों व जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए साथ ही लंबित कनेक्शन आदि का भी निश्चित समयावधि में निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की बात भी कही। उन्होंने हीटवेव संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
संभागीय आयुक्त सिंह ने बैठक के दौरान विभिन्न कनेक्शन की स्थिति,पानी के टैंकर द्वारा जलापूर्ति,पेयजल आपूर्ति की समयावधि,नियंत्रण कक्ष द्वारा शिकायतों के निस्तारण,समर कॉन्टिजेंसी प्लान, जेजेएम,अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, सीएचसी पीएचसी व जिला अस्पतालों के समय आदि के बारे में भी चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल एवं तहसीलदार देशलाराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मंगलवार को सिरोही में ही करेगी रात्रि विश्राम एवं निरीक्षण भी करेगी
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह मंगलवार को सिरोही में ही रात्रि विश्राम करेगी साथ ही जिले में चिकित्सा,पेयजल एवं बिजली संबंधित आवश्यक निरीक्षण व सत्यापन भी करेगी।