कार्यक्रम पूर्व तैयारी विभाग के विधानसभा संयोजकों की हुई घोषणा, भाजपा अपनी सबसे बड़ी जीत के लिए तैयार – भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली
जालोर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं समन्वय हेतु जिले की पांचों विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति की। जिले की पांचों विधानसभाओं में नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधानसभा स्तरीय बैठकें, चुनाव प्रचार सहित विभिन्न चुनावी तैयारियों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
आहोर विधानसभा के प्रभारी हेतु धुंखाराम राजपुरोहित, विधानसभा के संयोजक हेतु ईश्वरसिंह थूंबा, सह-संयोजक हेतु बंशीलाल सुथार, जालोर विधानसभा के प्रभारी हेतु भुपेन्द्र देवासी, विधानसभा के संयोजक हेतु रामप्रकाश चौधरी सह-संयोजक हेतु नाथूसिंह तिखी, भीनमाल विधानसभा के प्रभारी हेतु चिरंजीलाल दवे, विधानसभा के संयोजक हेतु जसराज राजपुरोहित, सह-संयोजक हेतु भरतसिंह भोजाणी, रानीवाड़ा विधानसभा के प्रभारी हेतु जीवनसिंह राठौड़, विधानसभा के संयोजक हेतु भेरूदान चारण, सह-संयोजक हेतु हरिश राणावत, सांचौर विधानसभा के प्रभारी हेतु खेमराज देसाई, विधानसभा के संयोजक हेतु वन्नेसिंह गोहिल, सह-संयोजक हेतु हनुमान प्रसाद भादू को नियुक्त किया गया हैं।
भाजपा के कार्यक्रम पूर्व तैयारी विभाग के विधानसभा संयोजक की नियुक्तियां की गई जिसमें आहोर विधानसभा संयोजक हेतु बाबूलाल मेघवाल, जालोर विधानसभा संयोजक हेतु गेनाराम मेघवाल, भीनमाल विधानसभा हेतु भारताराम देवासी, रानीवाडा विधानसभा हेतु मोहब्बतसिंह गुन्दाऊ एवं सांचौर विधानसभा हेतु महेन्द्र चौधरी को नियुक्त किया गया।