सरनाऊ पंचायत समिति के भेडा नाडी की सरकारी मिडिल स्कूल में पेयजल संकट के चलते बच्चे सहित शिक्षक परेशान हो रहे है। इस स्कूल में 103 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत है। साथ ही, स्कूल परिसर में 100 से ज्यादा पौधे लगा रखे है। बच्चों और पौधों के लिए पानी नही मिलने से अभिभावक और शिक्षक दोनों परेशान है। बच्चों के लिए महिने में 3 टैंकर दानदाताओं की मदद से टांके में डालने पडते है।
वहीं, पौधों को जीवित रखने के लिए शिक्षकों को नजदीक के तालाब से मटमैला पानी बाल्टियों से लाकर पौधों को पिलाना पडता है। स्कूल प्रशासन की ओर से समस्या को लेकर जलदाय विभाग, जल जीवन मिशन, ग्राम पंचायत, प्रशासनिक अधिकारियों को निवेदन किया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर और हर ढ़ाणी में नल लगाने का प्रावधान होने के बावजूद धरातल पर काम नही हो रहा है।
मिशन के तहत पाइपलाइन लगाकर घरों और स्कूलों को जोडना चाहिए ताकि आमजन का पेयजल संकट से मुक्ति मिल सके और हरित राजस्थान मिशन को जीवित रखा जा सके।