जसवन्तपुरा। ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों और शराब सहित आर्म्स तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला जालोर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर और हिम्मत चारण वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन प्रतापसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी जसवन्तपुरा के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम भागीरथराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त व चौकिग आबादी पहाडपुरा से मुलजिम नागजीराम पुत्र प्रतापाराम, जाति मेघवाल, निवासी पहाडपुरा के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय कारतुस जब्त कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुलजिम नागजीराम को गिरफ्तार किया गया।
बता देते है कि अपराधी नागजीराम आले दर्जे का बदमाश है, पूर्व में भी चाकुबाजी, चोरी एवं लूट के प्रकरणों में वांछित रहा है। हल्का क्षेत्र एवं जिले में हुई चोरी की वारदात एवं अवैध पिस्टल खरीद के संबंध में मुलजिम से पूछताछ करने पर फिरोज खान पुत्र अनवर खान जाति मुसलमान निवासी लाखावास पुलिस थाना करडा जिला सांचोर से उक्त हथियार खरीदना कबूल किया। जिस पर आरोपी फिरोज को दस्तयाब कर बाद अन्वेषण जुर्म स्वीकार करने पर उक्त प्रकरण मे गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से अवैध फायर आर्म्स खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। अपराधी फिरोज खान भी आले दर्जे का बदमाश, शातिर, चोरी, लुट, अवैध हथियार सप्लायर एव संगीन वारदातो को अजाम दे चुका है।
एसपी यादव ने की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर की ओर से युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहे तथा इस प्रकार की अवैध शराब की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्स एप्प हेल्पलाईन नम्बर 7727050726 पर दी जावे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।