तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण, रानीवाड़ा की एक बेहतरीन नजीर
रानीवाड़ा में आज तम्बाकू दिवस पर तालूका विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनजागृति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज सांखला की मौजूदगी रही।
उन्होंने कहा की तंबाकू सेवन से हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की अकाल मौत होती है। इनमें से 7 मिलियन से अधिक प्रत्यक्ष तंबाकू के उपयोग करने के कारण मृत्यु को प्राप्त होते हैं, जबकि लगभग एक लाख से अधिक अप्रत्यक्ष धूम्रपान यानि पैसिव स्मोकिंग करने से मारे जाते हैं।
सांखला ने कहा की विश्व में करीब 2.5 करोड़ कैंसर के मरीज हैं और 2025 तक 3.0 करोड़ होने की सम्भावना है। भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है तथा 17 लाख लोगों की तंबाकू सेवन से मृत्यु होती है। ऐसे में हमे ग्रामीण क्षेत्र में तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान से आमजन को जागरूक करना होगा।
अमूमन ग्रामीण क्षेत्र की पिछड़ी आबादी इसकी जद में ज्यादा है। तंबाकू जनित बीमारियां अब शहरो से ज्यादा ग्रामीण हल्के में गुणात्मक वृद्धि कर रही है। हालात चिंताजनक है।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, सरपंच जेठीदेवी मफाराम भील, उप सरपंच अलका बोहरा, संजय, दीक्षा बोहरा, नाजिया, संतोष, मितल सहित कई जने मौजूद रहे।