गत रविवार भीनमाल के यश ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल एंड रिप्लेसमेंट सेंटर में जाने माने सर्जन डॉ पुष्पेन्द्र सिंह गोहिल और उनकी टीम ने कारलु निवासी नाथू देवी राजपुरोहित का आपरेशन कर नया घुटना डाला ।
टीम में डॉ अजय सिंह भाटी MD, डॉ जितेंद्र चौहान, डॉ महेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह देवल, कांतिलाल, दाखू पटेल, गोमती, राज, प्रवीण
और समस्त स्टाफ ने अपना योगदान दिया।
मरीज पिछले कई सालों से घुटने के दर्द से पीड़ित थी। और उनका घुटना थोड़ा टेढ़ा हो गया था। मरीज और उनके परिजनों ने इस समस्या के लिए डॉ पुष्पेन्द्र सिंह गोहिल से मुलाकात की और ऑपरेशन करनेका निर्णय लिया।
डॉ पुष्पेन्द्र सिंह गोहिल ने बताया कि इस ऑपरेशन में इंपोर्टेड प्रोस्थेसिस का इस्तमाल किया गया। हाल ही में आए इस खास प्रकार के घुटने से मरीज आपरेशन के दूसरे ही दिन चल सकता है और घुटने को भी काफी मोड़ सकता है।
अभी तक इस प्रकार के ऑपरेशन के लिए ज्यादातर मरीज अहमदाबाद या मुंबई जाते थे परंतु अभी ये भीनमाल के यश हॉस्पिटल में उपलब्ध हो गया है। अब से भीनमाल के यश हॉस्पिटल में घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा सभी लोगो के लिए उपलब्ध होगी।