भीनमाल। पत्रकार संघ शाखा द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम आईजी पाली, डीजीपी जयपुर और जिला कलेक्टर जालोर व सांचोर के नाम तहसीलदार पीरसिंह चंपावत को ज्ञापन सौपकर एक पत्रकार सहित तीन युवकांे के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियो के विरूद्व कारवाई की मांग की।
पत्रकार संघ के प्रतिनिधि पृथ्वीराज गोयल, तुलसाराम माली, मंगलाराम जांगिड, वरूण शर्मा, उत्तम गोस्वामी, हीरालाल भाटी, उत्तमसिंह राव, केवलाराम परमार, सतीश सुंदेशा, भरत सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास व विहिप के जिलाध्यक्ष वचनसिंह राव के नेतृत्व में सौपे ज्ञापन बताया कि गत 18 फरवरी की रात्रि करीब दस बजे भीनमाल निवासी भरत सोनी, धीरज पुत्र हसंराज सोनी व पंचम सोनी पुत्र हेमराज तीनों रानीवाड़ा बाईपास से भीनमाल आ रहे थे।
इस दौरान रानीवाड़ा पुलिस की गाड़ी ने ओवरटेक कर इन नीचे गिरा कर जबरन थाने ले गए। जहां रानीवाड़ा थाने के कॉस्टेबल वजाराम, रमेश व अन्य ने बारी-बारी से उनके साथ मारपीट की। घटना को लेकर सोनी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में उक्त मामले की जांच करवाकर कानूनी कार्यावाही करवाने की मांग की।