राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूवाड़ा में आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर 12वीं कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष मसरूजी खाटोणा व प्रधानाचार्य महासिंह द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। फिर कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों के तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर विदाई दी।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नारायण कुमार ने मंच संचालन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, स्व अनुशासन के माध्यम से यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर पढ़ाई करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है। अंत में प्रधानाचार्य महासिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों द्वारा विद्यार्थियों को उज्ज्वल, सफल और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मोतीराम चौधरी, विरधाराम, भीखाराम चौधरी, कान्तिलाल राणा, तेजाराम चौधरी, कृष्णा कुमारी, अमृतलाल सोलंकी, धूणाराम जाट, कल्याण सिंह फौजीसा, वसनाराम देवासी, लसाराम देवासी, भरत चौहान, लीला राम, दशरथ कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।