रानीवाडा। सर्व हिंदू समाज की ओर से धर्मनगरी अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के दर्शन के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व कारसेवकों को रामलला के दर्शन करवाने के लिए खास रेलगाड़ी चलाई जा रही है। इस रेलगाड़ी से रानीवाड़ा के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व कारसेवकों ने भगवान श्रीराम के दर्शन किए। रानीवाड़ा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
दर्शनार्थियों का जत्था रानीवाड़ा लौटने पर शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें दर्शन कर लौटे रानीवाड़ा विश्व हिंदू परिषद रानीवाड़ा के प्रखंड मंत्री करणाराम प्रजापत, जिला सह प्रसार प्रमुख दिलीप सिंह दूधवट, चंदनसिंह डाभी, खुमाराम चौधरी, टीकमचंद, एडवोकेट प्रवीण बिश्नोई, अशोक चौधरी और कारसेवक कल्याणजी जोशी थे।
विहिप प्रखंड मंत्री करणाराम प्रजापत ने बताया कि आज अयोध्या हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। अयोध्या में बना भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य ही नहीं बल्कि आस्था का एक केंद्र बिंदु भी है। अयोध्या में जाकर हमने देखा कि इस मंदिर के बन जाने के बाद वहां की आम पब्लिक में काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। वहां के लोगों के लिए कहीं तरह के नए-नए रोजगार स्थापित हो रहे हैं।