एक्सपर्ट ने वर्कशॉप का किया आयोजन, बेहतरीन नवाचार से हुआ फायदा
रानीवाड़ा। स्कूली शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं को पारंपरिक कौशल में निपुण करने के मकसद से दांतवाड़ा की पीएमश्री सरकारी हाई स्कूल में कौशल विकास मेले का आज शनिवार को आयोजन रखा गया। जिसमें एक्सपर्ट कारीगरों ने अपने हुनर का इस्तेमाल कर स्टूडेंट्स को कौशल का ज्ञान कराया।
प्रभारी व्याख्याता आसुराम देवासी ने बताया कि आज बाल कौशल विकास मेला में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को एक्सपोजर टू वोकेशनल एजुकेशन के तहत इलेक्ट्रिशियन दीक्षित शर्मा, ब्यूटीशियन मुकेशकुमार, मेंशन हरचंदराम, टेलर धीरज कुमार, कृषि क्षेत्र से मुकेश कुमार, इमित्र संचालक सुरेश कुमार सहित स्थानीय कारीगरों की ओर से प्रैक्टिकल प्रदर्शन कर फेस पैक लगाया गया।
साथ ही, विद्यार्थियों को बाल संवारने के तरीके बताए, कपड़ांे के प्रकार, नाप लेने का तरीका, ड्रेस के प्रकार, चुनाई कार्य में बजरी, सीमेंट, पानी का अनुपात, चुनाई का प्रदर्शन किया, ड्रिप इरिगेशन, खाद का उपयोग, फसल चक्र स्थानीय फसल की जानकारी दी गई। अपने हुनर, कौशल से लाभान्वित किया, ताकि रोजगार के क्षेत्र, श्रम का महत्व, व्यवसायिक शिक्षा के सेक्टर की समझ विकसित हो। ताकि, ड्रॉप आउट दर कम हो, विद्यालय से प्रस्थान करने पर हर विद्यार्थी एक कौशल सीख कर जाए, ताकि स्वरोजगार मेें लग कर आत्म निर्भर बन सके।
मेले में कारीगरों की ओर से प्रैक्टिकल प्रदर्शन को विद्यार्थियों ने नोट किया, चार्ट पर उनके बताए टिप्स को उकेरा, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य आईदानाराम देवासी, नारायणलाल, हापूराम, सुशीला, रमेशचंद गुर्जर, भूराराम, विशनाराम, बंशीलाल, मलाराम, श्रवण कुमार, रामाराम, रतनाराम देवासी, हरीराम, सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।