बाड़मेर, 19 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरूद्व चलाये जा रहे सयुक्त विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही जारी है।
खनन अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित विशेष जांच दलो द्वारा शुक्रवार कोे आकस्मिक चैंकिग के दौरान अवैध खनन, निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर कुल 1 मशीन, 1 डम्पर एवं 4 ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त किए गए। साथ ही राजकार्य बाधा में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना बायतु में दर्ज करवायी गई जिसमें एक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं एक बिना नम्बरी वाहन महिन्द्रा स्काॅर्पियो को जब्त किया गया।
इस दौरान 1 जेसीबी मशीन, 1 डम्पर खनिज अवैध खनन में जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर, 3 ट्रेक्टर-ट्रोली मय खनिज बजरी को जब्त कर पुलिस थाना कोतवाली, जिला बाडमेर एवं 1 ट्रेक्टर-ट्रोली मय खनिज बजरी को जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी की सुपुर्दगी में दिया गया।
निकट पुलिस थाना बायतु रात्रि के समय खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त वाहन को कार्यालय तकनिकी टीम द्वारा रूकवाने की कोशिश करने पर, एक बिना नम्बरी वाहन स्काॅर्पियो को तकनिकी टीम के वाहन के आगे खडा कर बहसबाजी की गयी, पुलिस जाब्ता पहुचने से पूर्व खनिज बजरी से भरे वाहन को भगा दिया गया। उक्त कृत्य में पुलिस थाना बायतु में राजकार्य बाधा व एमएमडीआर एक्ट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवायी गई। जिसमें पुलिस थाना बायतु द्वारा 1 नामजद मूल्जिम भूरा राम गोदारा निवासी पनावडा, तहसील बायतु, जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया व एक वाहन बिना नम्बरी महिन्द्रा स्काॅर्पिया को जब्त किया गया। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध वन, राजस्व, पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।