हिराणी परिवार के नरेंद्र हिराणी ने जताया आगन्तुकों का आभार
रानीवाडा़| निकटवर्ती राजकीय हिराणी उच्च प्राथमिक विद्यालय फतापुरा मे मालवाडा़ निवासी चुन्नीलाल हिराणी की पूण्य स्मृति मे सेठ चुन्नीलाल हिराणी शीतल जल कुटीर का उदघाटन समारोह नरेंद्र हिराणी व दिक्षित हिराणी के मातृ श्री मंजूला बेन के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मालवाडा़ पंच महाजन संघ, सरपंच प्रदीप सिंह देवल, समाजसेवी गणपतसिह देवल, पी ओ मनोहरलाल गोदारा, प्रधानाध्यापक हरीगिरी गौस्वामी, संघवी कंकुबाई वरधीचंदजी गौरी गौशाला जीवदया मालवाडा़ के अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल, निर्मल माधाणी, रायचंद जैन, मूलचंद जैन, तेजपाल जैन,ज्ञानचंद माधाणी, संघवी इन्दवर्धन,प्रागाराम पुरोहित डूगरी, रमेश जैन, राकेश कोठारी, लीना हिराणी, यशीश हिराणी रियोना हिराणी, अतिक्ष हिराणी, की उपस्थिति में अति आधुनिक सेठ चुन्नीलाल हिराणी शीतल जल कुटीर का विधिवत् वैदिक मंत्रोंचार के बीच पूजन कर फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर भामाशाह हिराणी परिवार के फतापुरा पहुचने पर ग्रामवासियों ने सामैया कर माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रदीप सिंह देवल ने कहा कि मालवाडा़ भामाशाहो की नगरी है इसी कडी में सेठ चुन्नीलाल हिराणी की याद में जल कुटीर का निर्माण सराहनीय कदम है। समाजसेवी गणपतसिह देवल ने कहा कि सदियों से गांव में रहने वाले जैन परिवार को सेठजी के नाम से जाना जाता रहा है ओर आज भी सेठ परिवार द्बारा जनहित में किए जा रहे सेवा के कार्य सेठ शब्द को सिरतार्थ करते हैं।
शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि सेठ चुन्नीलाल हिराणी शीतल जल कुटीर का निर्माण अत्य आधुनिकता से करते हुए इसमें शुद्ध जल के लिएज्ञल्ट उच्च कोटि का आर ओ प्लांट , प्यूरीफाई सिस्टम, ठंडे पानी की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सहित सुसज्जित जल कुटीर का निर्माण विधालय के विधार्थियो के साथ साथ राहगीरों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। फूलाराम माली ने कहा कि सेठ चुन्नीलाल हिराणी हमेशा ग्रामवासियों के सेवा के लिए तत्पर रहते हुए अकाल हो या फिर प्राकृतिक विपदाओं मे जरुरतमंद ग्रामवासियों को सहयोग सहायता निस्वार्थ भाव से पहुचाकर मानव धर्म का निर्वाह करते रहते थे। विधालय के प्रधानाध्यापक हरीगिरी गौस्वामी ने विधालय परिचर मे सेठ चुन्नीलाल हिराणी परिवार के द्बारा जनहित में अति आधुनिक प्याऊ निर्माण के लिए श्रीमती मंजूला बेन हिराणी, नरेंद्र हिराणी, दिक्षित हिराणी सहित हिराणी परिवार का आभार प्रकट करते हुए विधालय परिवार की ओर से 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पीराराम माली, जबरगिरी गौस्वामी, किरण कुमार माली, भूराराम पुरोहित,राणसिंह देवल, मनोज पुरोहित, अध्यापक कांतिलाल पुरोहित,शम्भुदान चारण,कपूराराम माली, प्रताप पुरोहित, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, पूर्व सरपंच नेथीराम मेघवाल, लाखाराम पुरोहित, प्रधानाचार्य हंजारीमल माली, देवाराम चौधरी, मोहनलाल मोदी, मनोहर सिंह रावत, लच्छाराम पुरोहित, करनाराम पुरोहित, शंकरलाल पुरोहित, रिषभ आचार्य सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भामाशाह हिराणी परिवार के नरेंद्र हिराणी व दिक्षित हिराणी ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया |