सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को किया सम्मानित
रानीवाड़ा। निकटवर्ती स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डोड़वाडीया मंे शिव सांई सेवा समिति के नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रेष्ठ प्रतियोगी विधार्थी धुर्वी कुमारी, नरपतराम, महिपाल सिंह, राजवीर सिंह, युवराज कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल परिवार के प्रधानाचार्य रमेश कुमार पंचाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह् एवं माला पहनाकर कर स्वागत किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि तंबाकू के दोष अब अच्छी तरह प्रकट हो चुके हैं। वर्तमान में समस्त संसार में रोगों की जो वृद्धि हुई है और नई नई तरह की बीमारियां फैलती है, उसका कारण नशों के व्यवहार में वृद्धि होना भी है। ज्यादातर लोगों को तम्बाकू पीने वालों को आमतौर पर खांसी की शिकायत हो जाती है, जो दवा करने पर भी ठीक नहीं होती।
आयुर्वेद हेल्थ प्रचारक डॉ. मगाराम जाखड़ ने कहा कि चाय भी एक धीमा जहर है जो इंसान को कष्टप्रद बिमारियों को न्योता दे जाती हैं। चाय के साथ दुध फिर शक्कर नुकसान देय है इसका त्याग ही उपाय है। समाजसेवी एवं आयुर्वेद हेल्थ केयर सुशीला खण्डेलवाल जोधपुर ने महिलाओं में भी तंबाकू सेवन की आदतें दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं। आधुनिकता के और फैशन के नाम पर विभिन्न प्रकार के तंबाकू युक्त पदार्थ का उपयोग न केवल मानव जीवन के लिए घातक है बल्कि आने वाली पिढी के लिए भी जान लेवा साबित हो सकता हैं। महिलाओं को तम्बाकू सेवन से पुरुषों से ज्यादा विभिन्न बिमारियों से सघर्ष करना पड़ सकता है आने वाली संतान भी कुपोषण सहित तंबाकू जनित संक्रमण से पीड़ित होगा
इस अवसर परपर प्रधानाचार्य रमेश कुमार पंचाल, व्याख्याता नारनाराम, नारायणराम, हंसराज मीणा, जितेन्द्र परमार, राजेश मीणा, बगदाराम सोलंकी, लक्ष्मण राम, मुकेश कुमार गुजर,मनीष मीणा, राजूराम निसारखान,रमेश कुमार नेतराम मीणा, हंजारीमल, ललीता माहेश्वरी उपस्थित रहें जिन्होंने शिव सांई सेवा समिति द्वारा प्रतियोगी को उपहार देने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार परमार ने किया।