रानीवाड़ा शहर के भीनमाल रेल्वे क्रॉसिंग के पास स्थित चमत्कारिक शनीदेव और गोगाजी महाराज के मंदिर में भव्य सालाना जलसा और भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने भाग लिया। देर रात्रि तक प्रसिद्ध भजन गायिका टीना बेन चौहान और रमेश प्रजापत ने अपनी स्वरलहरियों से भक्तों को बांधे रखा।
इससे पहले शनिधाम के प्रमुख पुजारी राजूजी श्रीमाली ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत तरीके से शनि महाराज और गोगाजी महाराज की पूजा और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद क वितरण का लाभ इस साल कृष्ण देवासी कोट की ढ़ाणी के नाम रहा। पूर्व विधायक देवल ने भी रात्रि 12 बजे तक भजनों का आनंद लिया।
टीनाबेन के भजनों के बाद अन्य भजन कलाकार बाल कलाकर ललित प्रजापत, कैलाश चौहान, गणपत वाघेला सहित कई कलाकारों ने अपना जलवा देर रात्रि तक दिखाया। ठोलक पर हरीश चौहान की थाप को कई लोगों ने दाद दी। इस मौके पर खुमाराम चौधरी, अशोक अग्रवाल, रमेश बोहरा, भूपसिंह डाभी, छैलसिंह सोलंकी, मेवाराम प्रजापत, चेयरमैन प्रतिनिधि मफाराम राणा, शेरसिंह परिहार, जब्बरसिंह सोलंकी सहित कई जनों ने भाग लिया।