रानीवाड़ा। कस्बे की एकमात्र यू आर गर्ल्स कॉलेज आजोदर में नवरात्री महोत्सव को लेकर गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी छात्राओं ने मिलकर मां भगवती के श्री चरणों में महाआरती की। जिसमें छात्राओं ने मां भगवती स्वरूप मां सरस्वती जी के समक्ष ज्ञान एवं शक्ति देने की अर्चना की। बाद में सभी छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य कर मां भगवती को प्रसन्न कराने का प्रयास किया।
स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्य उषा राव ने छात्राओं द्वारा इस प्रकार के पारंपरिक आयोजनों को आयोजित करने के लिए छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि छात्रा अपनी परंपरा व जड़ों से जुड़े रहने से एक नई अपितु दो परिवारों को सदैव मान बढाती रहती है।
कार्यक्रम संयोजक हुकमसिंह देवल ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जाता है कि वह हर क्षेत्र में सक्षम बने। इसी प्रशिक्षण के छोटे से स्वरूप में छात्राओं द्वारा किसी महाविद्यालय में इस प्रकार का आयोजन करना, छात्राओं के सर्वांगीण विकास का एक उदाहरण है। कार्यक्रम में सारी व्यवस्थाए स्वयं छात्राओं द्वारा की गई।
जिन्हें आज समाज एवं परिवार में केवल मात्र ग्रहणी के रूप में देखा जाता है, वह आज बड़े से बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम हो गई है। गरबा महोत्सव में पारंपरिक गरबा नृत्य के साथ-साथ गुजराती परिवेश का तीन ताली टिपरी आदि नृत्य का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक वचनाराम, कमलेश कुमार, रमिला पुरोहित, अनिल चौधरी, कांतिलाल, प्रवीण परमार, मौजूद रहे। सभी व्यवस्थाओं में व्यवस्था प्रमुख मंजू चौधरी एवं शीला कँवर थे। वही कार्यक्रम में अल्पाहार व्यवस्था नेतल भाटी एवं संजना ने की। महा आरती व्यवस्था भूमि बोहरा, निशा एवं तनीषा ने की, साथ ही साथ कार्यक्रम में इशिता, किंजल जोशी, पुष्पा, रिंका, प्रीति, तनु, संगीता, निहारिका, हेतल, प्रिया, चंद्रकला, किरण, वंदना, निरमा, प्रियंका, शिवानी, भावना पुरोहित, खुशी एवं चेतना मौजूद रहे।